मैनपुरी: श्रीदेवी मेला समिति द्वारा बांटा गया खाना

2020-04-02 4

मैनपुरी जनपद में भोगांव की श्रीदेवी मेला सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर खाने के पैकेट गरीबों को वितरित किए। समिति के संयोजक डॉ मनोज दीक्षित ने कहा कि हमारा लक्ष्य की है 500 गरीबों को प्रतिदिन भोजन खिलाएंगे। उन्होंने नगर के लोगों से कोरोना कहर के चलते लगे लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से अगर लड़ना है तो अपने घरों में सुरक्षित रहना है। इस अवसर पर शैलेष सक्सेना, सुरजीत राठौर, औतार सिंह, संजू दीक्षित, कल्लू जैन, लाखन सिंह कठेरिया, आशू सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।