फतेहपुर: चौकी प्रभारी हस्वा ने भूखे यात्रियों को खिलाई पूड़ी -सब्जी

2020-04-02 6

आपको बताते चले कि आज हस्वा चौकी के समीप युवा प्रधान पद के उम्मीदवार सौरभ सिंह अब्दुल्लापुर घूरी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन मे जो दूसरे राज्यों से आए लोगो को उन्होने रोककर भोजन वितरण करवाया और इस संक्रामक महामारी के बचाव के उपाय बताए और लोगो को सैनेटाइजिग करवा कर भोजन वितरण करवाया और उसी मौके पर मौजूद हस्वा चौकी इंचार्ज प्रशान्त कटियार जी व उनका सारा स्टाफ और कुछ सहयोगी बिलन्दा अभिषेक गुप्ता राहुल गुप्ता सालू अन्य लोग मौजूद रहे और लोगों को दूरी बनाकर साफ सफाई का बिशेष ध्यान देंने के लिए कहा।

Videos similaires