WhatsApp पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला ग्रुप एडमिन धराया, शेयर करने वालों पर भी कार्यवाही

2020-04-02 251

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है, जिसमे अफवाह तथा लोगों को भड़काने के उद्देश्य से उन्मादी/साम्प्रदायिक अथवा भड़काऊ msg को पोस्ट या शेयर करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। सूचना पर टीम ने, तकनीकी जानकारी के आधार पर, ऐसे तत्वों की पहचान सुनिश्चित की बाद मैसेज का प्रसारण करने वाले आरोपी तथा ग्रुप एडमिन की तलाश की गई। टीम ने पता साजी कर आरोपी इरशाद पिता वुरुं ज़हुर खान उम्र 24 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजादनगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया तथा प्रकरण में अन्य आरोपी समीर शेख फरार है जोकि खरगौन का रहने वाला है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरों अथबा अफवाहों पर भरोसा ना करें, ना ही ऐसी अफवाहों को प्रसारित करें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires