मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो, गया जब लॉक डाउन के दौरान इकठ्ठा लोगों की भीड़ को समझाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस भीड़ ने एक सब इंस्पेक्टर व 2 कांस्टेबल को लाठी-डंडों से पीटने के बाद घायल पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया। बताया जा रहा है की पूर्व प्रधान नारा सिंह के घर के बहार इकट्ठा भीड़ ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबलो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां से गंभीर हालत के चलते सब इस्पेक्टर व एक सिपाही को मेरठ रेफर कर दिया है। वही एसएसपी पहले हॉस्पिटल वबाद में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित तीन लोगो को गिरफ़्तार किया है। दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में करहेड़ा मार्ग का है। जहां लॉकडाउन पर पूर्व प्रधान नारा सिंह के घर व घर के बहार लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह व 2 कांस्टेबल रवि और जितेंद्र पहुंचे थे। और भीड़ को घर जाने के लिए समझाने लगे। लेकिन अचानक दबंग पूर्व प्रधान नारा सिंह के साथ दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। और उसके बाद घायल सब इस्पेक्टर व 2 कांस्टेबलो ने भीड़ से जान बचाकर जब घर से बाहर निकले तो दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दबंगों द्वारा पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले में सब इस्पेक्टर लेखराज सिंह व दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पास ही के खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुँचाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना Mइलने पर एसएसपी ने अस्पताल पहुचकर घायलो को हाल जाना।