सड़कें व वाहनों को किया सेनेटाइज
नगरपरिषद की ओर से सड़कों पर रसायन से छिड़काव का काम गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान परिषद का वाहन कांकरोली क्षेत्र में दौरे पर रहा, जहां परिषद के कार्मिक ने सड़कों व सड़कों पर खड़े वाहनों पर रसायन का छिड़काव किया। लोगों में इतनी जागरुकता रही कि कुछ न अपने वाहन बाहर निकालकर उन्हें सेनेटाइज करवाया।