इंदौर की घटना ने पूरे मुल्क में सर शर्मिंदगी से झुकाया: राहत इंदौरी

2020-04-02 216

इंदौर के टाट पट्टी बाखल क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए पथराव को लेकर जहां हर कोई हैरान है और इस घटना की निंदा कर रहा है, वही विश्व में ख्याति प्राप्त इंदौर के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने भी इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है। राहत इंदौरी का कहना है कि कल जो हमारे शहर में वाकया पेश आया, उसकी वजह से पूरे मुल्क के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई। यह लोग जो आपकी तबीयत देखने आए थे, उनके साथ जो आपने सलूक किया, पूरा हिंदुस्तान हैरत में है। इंदौर शहर जो इतना महोत्सवप्रेमी है, पढ़ा लिखा, इतना कमीज वाला शहर है, इस शहर को क्या हो गया है? किसकी नजर लग गई है? किन अफवाहों में आप गिर गए हैं, खुदा के लिए सोच समझकर आप कदम उठाइए। वह लोग जो आपके पास आ रहे हैं, आपकी मदद के लिए आ रहे हैं, डॉक्टर, हेल्थ ऑफिसर, पुलिस कर्मचारी सभी हमारे मददगार हैं, इनकी मदद आप यदि करेंगे तो कल वक्त आपकी मदद करेगा।

Videos similaires