मैनपुरी जनपद में भोगांव के ग्राम गढ़िया गोविंदेपुर में विगत एक सप्ताह पूर्व हुई युवती की हत्या का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका माधुरी की हत्या भाई बृजपाल व दिनेश रूमा देवी ने अपने माता पिता के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गुरुवार को बृजपाल व पत्नी रूमा देवी, बहनोई दिनेश व राधा देवी को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। पुलिस माधुरी के माता पिता की तलाश कर रही है।