विकास खंड औरैया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कखावतू में स्थित कांशीराम कालोनी में बुधवार की दोपहर उप जिलाधिकारी सदर विजेता राशन वितरण की व्यवस्था देखने के लिए गई हुई थी। जैसे ही वह कांशीराम कॉलोनी में पहुंची कि वहां पर लोग एकत्रित हो गए। उन लोगों द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि इस बार उन्हें अतिरिक्त और मुफ्त राशन मिलेगा मगर उप जिलाधिकारी द्वारा इसका खंडन किया गया। जैसे ही उन्होंने खंडन किया तो वहां पर कॉलोनी की भीड़ एकत्रित हो गई उन लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शित किया जाने लगा। इस पर उप जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी में बैठकर लाउड स्पीकर के माध्यम से संदेश जारी किया और कहा कि सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए थे, वह मजदूरों मनरेगा कार्ड धारकों एवं विकलांगों के लिए थे। मगर वह खाद्यान्न अभी उपलब्ध नहीं हुआ है, जो निर्धारित खाद्यान्न अभी तक मिलता था वही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जो बढ़ा हुआ राशन है, वह 15 अप्रैल के बाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने को कहा। इसके उपरांत एसडीएम सदर वहां से निकल आईं।