कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या के बीच कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बैठक हुई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लॉकडाउन लागू करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा, “लॉकडाउन ज़रूरी हो सकता है लेकिन इसको लागू करने में जल्दबाज़ी की गई। इस फैसले ने आम जनता के लिए भारी दिक्कत पैदा कर दी है। इस फैसले ने लाखों प्रवासियों को परिवार सहित सैकड़ों किलोमिटर दूर अपने घर जाने को मज़बूर कर दिया।”
इसके अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में क्या किन बातों पर ग़ौर किया गया, इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा।