ख़बर यूपी के अमेठी से है, जहां लॉक डाउन की हकीकत जांचने के लिए सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने जिले के बॉर्डर व उसके नजदीकी बैरियर छीड़ा, बीघापुर , परसोइया, छाछा ,धौरहरा आदि का दौरा किया। जांच के दौरान एक महिला के साथ बाइक सवार व एक चार पहिया वाहन सवारों को रोक कर जांच की गई जो आवश्यक कार्य के लिए निकले थे, उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए आगे से घर के बाहर न निकलने की चेतावनी देते हुए जाने दिया गया।