भक्तों ने राम नवमी पर हवन पूजन कर विश्व को कोरोना वायरस से बचाने की प्रार्थना

2020-04-02 55

लॉक डाउन के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म दिवस आज घरों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। घर में पूजा अर्चना कर हवन आदि किए गए। इस दौरान प्रार्थना की गई कि विश्व को इस महामारी से बचाया जाए। लॉक डाउन के कारण आज राम नवमी के अवसर पर लोगों ने घरों पर ही पूजा-पाठ किया। सारे मंदिर बंद होने की वजह से लोगों ने घर पर ही पूजा अर्चन कर हवन पूजन कियाl इस अवसर पर लोगों ने देश और विश्व के कल्याण की प्रार्थना की लोगों ने घर-घर प्रार्थना की कि को रोना पर किस तरह से विजय पाई जाए।

Videos similaires