इंदौर: क्वारंटाइन में रह रहे लोगों ने जिला प्रशासन की तारीफ की, कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

2020-04-02 377

इंदौर के टाटपट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम पर पथराव और रानीपुरा में थूकने की घटना पर रानीपुरा के निवासियों ने कड़ी निंदा की है। रानीपुरा इलाके से कोरोना के मरीज मिलने के बाद इस इलाके को सील कर दिया है और कुछ रहवासियों को चोइथराम के पास मथुरा महल में क्वारंटाइन रानीपुरा के रहवासियों ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कृपया ऐसा दुर्व्यवहार न करें, डॉक्टर और प्रशासन की टीम का सहयोग करें। साथ ही लोगों ने बताया कि उन्हें क्वारंटाइन में अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। उन्हें दोनों टाइम का खाना दिया जा रहा है, चाय भी दी जा रही है। हर रुम में 2-3 लोगों को ही रखा गया है। गार्डन में घूमने की इजाज़त भी है, हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा जा रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर टीम आपको क्वारंटाइन में रखना चाहती है तो उनका सहयोग करें। क्वारंटाइन में रह रहे लोगों ने कलेक्टर मनीष सिंह और प्रशासन का धन्यवाद दिया। वहीं इससे पहले भी शहर काज़ी ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से ऐसा न करने की अपील की है।

Videos similaires