टाटपट्टी बाखल पथरावः कैलाश विजयवर्गीय ने घटना में शिकार हुए डॉक्टरों से की बात

2020-04-02 169

बीते दिन इंदौर के टाटपट्टी बाखल में जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर रहवासियों ने पथराव कर दिया। घटना को लेकर डॉक्टर्स का गुस्सा सामने आया, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्टरों से बात की। वो घटना में शिकार हुए डॉक्टरों से मिले, उन्हें आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। वहीं पुलिस टीम ने भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर  लिया है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Videos similaires