राजसमंद. लॉकडाउन से जहां आम आदमी के समक्ष कई दिक्कतें खड़ी हुईं है। वहीं दूसरी ओर जंगलों में वन्यजीव ज्यादा स्वच्छंद होने लगे हैं। जहां- जहां इंसानों की चहल-पहल कम हुई है, उस क्षेत्र से जुड़े जंगलों में वन्यजीवों ने अपनी सीमा का विस्तार किया है। गांवों के नजदीक पैंथर, भालू व रेंगने वाले जानवरों को देखे जाने की घटनाएं बढ़ी है।