डॉक्टरों पर पथराव की घटनाः मुख्य दोषी सहित 4 गिरफ्तार, 10 पर कार्रवाई जारी

2020-04-02 378

इंदौर में कल हुई टाटपट्टी बाखल की घटना के बारे में DIG हरि नारायणा जारी मिश्र ने बताया है कि इन्दौर के टाट पट्टी बाखल एरिया में गत दिवस हुई घटना पर दोषियों की वीडियो फ़ुटेज के माध्यम से पहचान कर ली गई है। मुख्य दोषी सहित 4 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है। इनके ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा सहित इंडियन पैनल कोड की धारा 186, 188 और 353 के तहत FIR दर्ज की गई है। मिश्रा ने बताया है कि अन्य दस दोषियों पर भी कार्यवाही की जा रही है, मिश्रा ने बताया है कि इंदौर में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी पुलिस के साइबर सेल की नज़र है। बीते दिन आज़ाद नगर क्षेत्र में एक WhatsApp ग्रुप एडमिन पर अफ़वाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। छतरीपूरा पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, नौशाद अहमद, मोहम्मद गुलरेज, शाहरुख, मुबारिक, सोबी और मधु उर्फ मजीद को गिरफ्तार किया है। वहीं टाटपट्टी बाखल में जिस तरह से वहां के रहवासियों ने स्वास्थ्य विभाग और निगम कर्मियों के साथ बदतमीजी की है, उस पर विधायक मालिनी गौड़ ने सख्त तेवर अपनाया है। गौड़ ने इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह जी और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से चर्चा की। शहर में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इस पर सख्त कार्यवाही की बात महापौर ने अधिकारियों से कही।

Videos similaires