इंदौर में पथराव की घटना पर पुलिस और निगम कर्मी का बयान, जानिए उनकी आँखों देखी

2020-04-01 356

इंदौर में बुधवार को टाट पट्टी बाखल में डॉक्टर की टीम पर पथराव की घटना पर पुलिस और निगम कर्मी का भी बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को मेडिकल के लिए ले जाने के लिए टीम आयी थी। उसी की विरोध में स्थानीय लोगों ने पथराव किया। प्रत्यक्ष दर्शी कुलदीप ने कहा की निगम कर्मी वहाँ ड्रेनेज का पानी खीचने का काम कर रहे थे तभी पथराव शुरू हुआ और उन्हें भी उधर से भाग दिया गया। गौरतलब है की इंदौर की कई बड़ी हस्थियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इंदौर वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Videos similaires