इंदौर: टाटपट्टी बाखल की घटना पर शहर काजी ने जताया अफसोस

2020-04-01 135

शहरकाजी डॉक्टर इशरत अली ने आज टाट पट्टी बाखल की घटना पर अफसोस जाहिर कर कहा कि अपनी जान पर खेलकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आपकी जान बचाने आ रहे हैं। आप गलतफहमीयों का शिकार ना हो, सभी की मदद करें। अपना और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासन का साथ दें। गौरतलब है कि इंदौर के टाटपट्टी बाखल में आज स्थानीय रहवासियों ने पुलिस और प्रशासन के लोगों पर जमकर पथराव किया था, इसके बाद हालात बिगड़ गए थे। इन लोगों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण करने आए लोगों पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए उनके साथ भी बुरा व्यवहार किया था।

Videos similaires