शामली: पुलिस ने चोरी के आरोप में किया चोर को गिरफ्तार

2020-04-01 8

जनपद शामली की कांधला पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया युवक चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था। जिसके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान हजारों की नकदी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का है। जहां से पुलिस ने चोरी के आरोप में आशु नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान चोरी हुई हजारों की नगदी भी बरामद की है। बताया जा रहा है। कि पकड़ा गया आरोपी युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।