इंदौर: कमलेश गांधी ने मित्रों के साथ मिलकर नीचली बस्तियों-दिहाड़ियो को कराया भोजन

2020-04-01 80

कमलेश गांधी अपने मित्रो के साथ मिलकर नीचली बस्तियों और दिहाड़ियो को भोजन की सेवा दे रहे है। उनका मानना है कि भूख कोरोना से भी खतरानाक वायरस है, जो कोरोना वायरस से पहले ही मार देगी। ऐसे में जरूरतमंदो के लिए पहले दिन से ही मानव सेवा कार्य शुरू किया गया। अब तक नुरानी नगर, सिरपुर बांक और ग्रीन पार्क कॉलोनी सहित कई बस्तियों में दो वक्त का खाना बांटा गया है। यह प्रयास सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक जारी है, साथ ही स्ट्रीट डॉग को भी भोजन कराया जा रहा है।  

Videos similaires