इंदौर में दूध आपूर्ति के संबंध में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बैठक ली, जिसमें दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन लागू है, लेकिन दूध की भी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता लोगों को होती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दूध की होम डिलीवरी की जाएगी। दुग्ध संघ सांची भी घर पर ही डिलीवरी देगा। दूध की थैली को भी धोकर और सैनिटाइज करके ही उपयोग करें।