हरदोई: मदरसे पर प्रशासन का छापा, दिल्ली के 11 जमाती मिलने से मचा हड़कंप

2020-04-01 7

हरदोई सण्डीला में दिल्ली के निज़ामुद्दीन रोड स्थित तब्लीग़ी जमात के मरकज़ में कोरोना मरीज़ मिलने के बाद यूपी में भी जमात तब्लीग़ के लोगों की तलाश तेज़ हो गयी है। हरदोई के सण्डीला में प्रशासन ने मदरसों में छापे मारी की। एक मदरसे में दिल्ली के 11 जमाती मिलने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मदरसा संचालक सहित 12 लोगों को एक स्कूल में क्वारेनटाइन किया गया है।

Videos similaires