निजामुद्दीन मरकज: हापुड़ में 16 लोगों को किया क्वारंटाइन, 9 थाईलैंड नागरिक

2020-04-01 417

nizamuddin-markaz-case-16-people-found-in-hapur

हापुड़। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीग-ए-जमात में शामिल लोग हापुड़ में भी मिले हैं। मंगलवार की देर रात हापुड़ पुलिस ने पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के हावल गांव स्थित मस्जिद से 16 जमातियों पकड़कर को क्वारंटाइन किया है। साथ ही पुलिस ने एक ग्राम प्रधान और एक मौलवी पर एफआईआर दर्ज की है। इन पर जमातियों की जानकारी छिपाने का आरोप है।

Videos similaires