खबर अमेठी से है जहां जायस के मलिक मोहम्मद भारतीय इण्टर विद्यालय में बनाए गए क्वारान्टाईन सेंटर में आए 6 लोगों का हाल जानने पहुचें कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सभी से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई साथ ही डीडीओ को फोन कर इनके जांच के लिए कहा। उन्होंने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस के सिपाह नाम से एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम में कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आ रहे लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। कोरेंटाइन सेंटर में मौजूद सभी लोगो जमुआर गंव के निवासी हैं जो तिलोई क्षेत्र से आते हैं, के लिए नाश्ता, फल व लंच पैकेट मंगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क कर कहा गया है कि इन लोगों की जांच करवाई जाय। जांच में यदि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हे इनके घर भेज दिया जाए।