निज़ामुद्दीन: मरकज़ से निकाले गए 2,355 लोग, 450 अस्पतालों में भर्ती

2020-04-01 40

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 120 मामले पॉज़िटिव सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने बताया कि करीब 750 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें एक मरीज़ की हालत गंभीर है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और दो मरीज़ों को ऑक्सिज़न लगाए गए हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि 2355 लोगों को मरकज़ से निकाला गया है। इनमें करीब 450 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य लोगों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है। मरकज़ से निकाले गए सभी लोगों में अबतक 24 लोगों में वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं।

साथ ही कोविड-19 से लड़ने की तैयारियों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 1000 बेड कोविड के लिए तैयार है। आने वाले दिनों में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे। वहीं दिल्ली के पांच अस्पताल कोविड-19 के इलाज के लिए तैयार किए गए हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires