थानाभवन क्षेत्र के गांव दखोडी जमालपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर ठाकुर सोहनवीर सिंह वह भाजपा के युवा नेता मोनू राणा ने गांव के प्रत्येक मोहल्ले में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए अपने निजी कोष से मास्क का वितरण किया। वही ठाकुर सोहनवीर सिंह राणा ने कहा की गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे अगर किसी के पास खाद्य पदार्थ संबंधी कोई भी समस्या हो वह मुझसे संपर्क करें। उसके घर खाने-पीने संबंधित सामान घर पर ही पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले वह गलियों व सड़कों पर ना घूमे यह बीमारी एक बहुत बड़ी महामारी है जो छुआ छूत से फैल रही है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा है कि पूरा देश संकट की घड़ी में हैं इसलिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है, वह अपने गांव का पूरा ध्यान रखें ताकि यह बीमारी गांव तक ना पहुंचने पाए और जो भी व्यक्ति बाहरी राज्यों से आए हुए पहले वह सरकारी अस्पताल में जाकर अपना टेस्ट करवाएं और उसके बाद 14 दिन तक अपने घरों में रहे स्वच्छ रहे और सुरक्षित रहें क्योंकि सरकार के आदेशों का प्रत्येक नागरिक संयम के साथ पालन करें यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है।