British journalist Piers Morgan is no stranger to cricket-related controversies. Piers Morgan has time and again found himself in a war of words with sportsmen. He is known for courting controversy with his comments on social media. To make matters worse, Piers Morgan popped the question in front of Jos Buttler's wife and daughter. Jos Buttler starred for England in the Cricket World Cup final with the bat in both, the 50 overs as well as the Super Over.
पिछले साल इंग्लैंड ने अपनी ही जमीन पर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अंग्रेजी मीडिया के पत्रकार पीयर्स मोर्गन ने जोस बटलर से वर्ल्ड कप जीत को लेकर ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर बटलर के साथ-साथ उनकी पत्नी भी हैरान रह गईं. पीयर्स मोर्गन ने बटलर से पूछा कि क्या उनके लिए वर्ल्ड कप की जीत का अनुभव सेक्स से ज्यादा बेहतर है. हैरानी वाली बात यह थी कि इस वीडियो कॉल पर लिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान बटलर की पत्नी लाउसी और बेटी भी मौजूद थे. बटलर कुछ देर के लिए रुके और फिर उन्होंने कहा, 'हां वर्ल्ड कप जीतना किसी भी अनुभव से बेहतर है.'
#JosButtler #LouiseButtler #PiersMorgan