TMC सांसद Nusrat Jahan नवरात्रि पर Non-Veg खाने पर हुई Troll । Boldsky

2020-04-01 275

TMC MP Nusrat Jahan is often in the news for his glamorous style. Nusrat, who has stepped into the world of politics from the film industry, is spending most of her time at home these days due to the virus. However, in the days when Nusrat reached the market to get some household items, she was caught in the cameras of all the people. Some pictures of Nusrat have surfaced on social media, in which she is seen buying goods from the market wearing masks and gloves. As soon as the pictures came on social media, people started asking all kinds of questions to Nusrat. Along with this, Nusrat has also shared some posts of his food and drink on social account, which people are trolling him with.

टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली नुसरत जहां इन दिनों वायरस के चलते अपना ज्यादातर समय घर में बिता रही हैं। हालांकि बीते दिनों नुसरत जब घर का कुछ सामान लेने मार्केट पहुंचीं तो तमाम लोगों के कैमरों में वह कैद हो गईं। सोशल मीडिया पर नुसरत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह मास्क और ग्लव्ज पहने बाजार से सामान खरीदती दिख रही हैं। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो लोग नुसरत से तमाम तरह के सवाल करने लगे। इसी के साथ नुसरत ने भी सोशल अकाउंट पर अपने खान-पान की कुछ पोस्ट शेयर की हैं, जिन्हें लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

#NusratJahan