राजसमंद. जिले की सीमाएं सील होने के साथ ही शहर में बाहरी लोगों का आगमन प्राय: खत्म हो चुका है। मंगलवार को शहरे के मार्गों पर आम जरूरतों का सामान खरीदने बाहर आए स्थानीय नागरिकों की चहल-पहल जरूर थी। किराने की दुकानें बंद होने के साथ ही दोपहर को सड़कें शांत नजर आने लगीं। हालांकि शहर में बाइक पर आ-जा रहे लोगों से पुलिस ने रोककर पूछताछ करने का सिलसिला जारी रखा। पुलिस की इस सख्ती का असर भी हुआ है।