कोरोना संक्रमण को भाजपा विधायक ने बताया तीसरा विश्व युद्ध, कहा बरतें संयम

2020-04-01 57

कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में इंदौर जहां प्रदेश में नंबर वन बन गया है, वही देश में भी चौथे नंबर पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां मेडिकल साइंस इस बीमारी से बचाव के लिए लगातार कवायद कर रही है, वही प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और भाजपा के विधायक महेंद्र हार्डिया ने इसे तीसरा विश्वयुद्ध बताते हुए घर में सुरक्षित रहकर इससे बचाव की अपील की है। शहर में बाबा के नाम से मशहूर भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया का कहना है कि यह तीसरा विश्वयुद्ध है, इसको हमारे स्वास्थ्य विभाग, पैरामेडिकल स्टॉफ और पुलिस विभाग के अधिकारी लड़ रहे हैं। हमको इनका सहयोग करना है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक घरों में रहे। इंदौर बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है, यदि ऐसे समय में हमने संयम और अनुशासन नहीं रखा, तो आने वाला समय और भी विकट हो सकता है। उन्होंने इंदौर के लोगों से संयम और अनुशासन बरतते हुए टोटल लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires