ग्राम सेरसा में मोंठ से आए ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव में जाकर लोगों को ज

2020-04-01 3

झाँसी के ग्राम सेरसा में मोंठ से आए ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया। वही झांसी, थाना पूँछ अंतर्गत ग्राम सेरसा में ग्राम पंचायत अधिकारी अमिताभ कुमार ने गांव मे आकर टीम गठित की एवं गांव की गलियों में टीम सहित माइक द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया। बाहर से आए हुए लोगों को हिदायत दी कि आपस में दूरी बनाकर रखें एवं बाहर से आए हुए लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने के लिए हिदायत दी। क्योंकि कोरोना जैसी महामारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है। केवल बचाओ ही, इसका इलाज है। वही टीम में रहे मुख्य रूप से अमिताभ कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी, कृष्णपाल सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि, यशपाल सिंह गुर्जर, ग्राम रोजगार सेवक, जे के श्रीवास पत्रकार, विजयसिंह पाल रेखा सफाई कर्मचारी राकेश सफाई करमचारी राजाराम अदि टीम में शामिल रहे।

Videos similaires