फतेहपुर: अवैध रूप से शराब बनाने वालों के साथ 330 लीटर कच्ची शराब जप्त

2020-04-01 6

फतेहपुर बिंदकी में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदयके निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिंदकी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद अंतर्गत घनश्यामपुर कंजरन डेरा व कृपालपुर वृन्दा में थाना जहानाबाद थाना बकेवर एवं आबकारी टीम के संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। मौके पर जलती हुई भट्टियों एवं तैयार लहन को नष्ट किया गया। दोनों जगहों पर कुल 330 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण की बरामद किया गया। तथा मौके पर लगभग 25 क्विंटल लहन वह जलते हुए भट्टियों को नष्ट किया गया। इस दौरान कुल 18 अभियोग पंजीकृत किया गया।

Videos similaires