uttar-pradesh-meerut-police-arrest-14-jamati-people
मेरठ। एक तरफ महामारी कोरोना से निपटने के लिए जहां केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नागरिकों से लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ विदेश और दूसरे राज्यों से आकर मेरठ में शरण पाए जमाती पुलिस-प्रशासन के लिए लगातार सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ताजा मामला परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव का है। जहां आज पुलिस ने एक मौलाना के घर पर छापा मारकर नेपाल और अन्य दो राज्यों से आए जमातियों को बरामद कर एक शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन किया है।