निजामुद्दीन मरकज: 9 धर्म प्रचारक प्रयागराज की मस्जिद में मिले, 37 को भेजा क्वारंटाइन

2020-04-01 584

nizamuddin-markaz-case-9-religious-missionaries-found-in-prayagraj

प्रयागराज। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में की खबर सामने आने के बाद पूरे देश भर में हंगामा मचा हुआ है। वहीं, तब्लीग-ए-जमात में शामिल होकर लौटे 9 लोगों को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम प्रयागराज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक मस्जिद से चिन्हित कर क्‍वारंटीन में भेजा है। इनमें 7 लोग इंडोनेशिया के हैं जबकि एक-एक केरल और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। 12 और 13 मार्च को सभी जमात में शामिल हुए थे।

Videos similaires