देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के करीब पहुंच चुकी है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। एमपी में हालात बेहद खराब है, 64 मामले सामने आए जिनमें 44 केवल इंदौर से है। वहीं यूपी से करीब 100 मामले हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों से अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में मामले बढ़ रहे हैं, भारत को संभलने की ज़रूरत है। एक भी गलत कदम भारत को कोरोना की जंग में शून्य तक पहुंचा सकता है।