शामली: गरीब बेसहारा लोगों को समाजसेवी ने बांटी खाद्य सामग्री किट

2020-03-31 18

लॉकडाउन के बाद घरों में कैद हुए दीहाडी मजदूरी करने वाले लोगों को समाजसेवी ने सैकड़ों खाद्य सामग्री की किट वितरित की। कोरोना संक्रमण महामारी के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो गया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। वही लाॅग डाउन के चलते प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के बीच नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी समाजसेवी इमरान सिद्दीकी ने मंगलवार को स्वयं गरीब, बेसहारा मजदूरों को 550 खाद्य सामग्री किट वितरित की। समाजसेवी ने बताया कि उन्होंने खाद्य सामग्री खुद ही अपने बजट से तैयार की हैं। उनके द्वारा नगर के अनेकों मोहल्लो में भी रहने वाले गरीब दिहाड़ी मजदूरों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने मोहल्ले वासियों व नगर वासियों से घरों में रहकर लॉग डाउन का पालन करने की अपील की।