जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माणक सेठिया को पद मुक्त किया गया तथा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया। पंकज मुजावदिया एलजी को नगर कांग्रेस कमेटी का स्वतंत्र प्रभार दिया जाता है आज से वो पद का निर्वहन करें। रातडिया ने बताया कि पदमनारायण पाल एवं दिलीप वधवा (बंटी अश्क़) को भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है। इन तीनों के द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं का समर्थन किया जा रहा है। रातड़िया ने कहा कि सभी कांग्रेस के साथी निष्ठापूर्वक कोरोना वायरस की त्रासदी में जनसेवा में जुटे रहे जो भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए नेताओं का समर्थन करेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मनोज मुजावदिया ने मीडिया से चर्चा में बताया।