शामली: एक तरफ पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है और लोग अपने घरों में दुबके हुए है। लेकिन कुछ लोग इस महामारी में हीरो बनने की फिराक में है। जिसके चलते सुमसान गलियों में एक युवक हाथ मे तमंचा लेकर रात को वीडियो बना रहा था और रॉब ग़ालिब करने के लिए बाकायदा युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश की। आरोपी युवक का नाम सद्दा है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही आरोपी से तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चरस की तस्करी करता है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 120 ग्राम चरस भी बरामद कर ली है। पकड़ा गया युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कलन्दरशाह का है ।