फतेहपुर: समाजवसेवी ने महामारी में भी भूखे गोवंश और बंदरो को खिलाया भोजन
2020-03-31
5
इस कठिन घड़ी में जहां इंसान भूखे मर रहे है वही जानवरो को कोई पूछने वाला नही। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए समाजवादी नेता रमेश्वार दयाल उर्फ दयालु ने आज बिंदकी कस्बा में गोवंश व बंदरों को केला और पूड़ी खिलाई।