फतेहपुर: लॉकडाउन की स्थिति में गोवंश के भोजन में हो रहा कमी का आभाव

2020-03-31 5

फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्ग अढ़ावल गांव मे वृन्दावन सोनकर द्वारा 45गौवंशो को भूसा पहुंचाया गया। हमारा संकल्प है कि फतेहपुर जनपद में इस लॉकडाउन में एक भी गौवंश भूखा नहीं रहेगा। बृन्दावन सोनकर जिला संयोजक राजकुमार गुप्ता जी प्रान्त मंत्री विश्र्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग की तरफ से यह महान कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस लॉक डाउन की स्थिति में समय से भोजन देने में कठिनाई आ रही है।

Videos similaires