चूरू. राज्य सरकार की ओर से घोषित किए गए लॉक डाउन के तहत न केवल चूरू बल्कि पूरे जिले में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दुकानों के शटर डाउन हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। आने -जाने वाले वाहनों से पूछताछ भी की जा रही है। ताकि अनावश्यक रूप से कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं पहुंच जाए। इसके अलावा वाहनों के कागजात व प्रशासन की ओर से दी गई परमिशन की भी जानकारी पुलिस की ओ से ली जा रही है। चूरू में पंखा सर्किल, सुभाष चौक, गढ़ चौराहा, धर्मस्तूप मार्ग, बिसाऊ रोड़ सहित अनेक स्थानों पर पुलिस तैनात है। मंगलवार को अनावश्यक बाहर घूम रहे युवकों की धुनाई भी की है ताकि वे बाहर नहीं घूमे। इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को समझाईस कर छोड़ दिया है। वहीं पुलिस की ओर से वाहन चालकों के वाहन भी सीज किए जाने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है। पुलिस ने धर्मस्तूप के पास कई वाहनों के चालान काटे और सीज भी किए। इधर विशेष सुरक्षा वाली क्यूआरटी टीम भी शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटी हुई है।