कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन के बीच ज़रूरतमंदों की ज़रूरत पूरी करने के लिए आम लोग सामने आ रहे हैं। इनमें ही एक दिल्ली के खानपुर इलाके के समीर आलम हैं। समीर उनलोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं जिनके पास आजिविका का कोई साधन नहीं है।
उन्होंने कहा की मोबाइल नंबर के साथ ज़रूरतमंदों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए फोन कर लोगों बुलाया जाता है, ताकि वे अपना राशन ले सकें। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ये रिपोर्ट।