इंदौर की जनता से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील

2020-03-31 14

इंदौर वासियों से अपील है,पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करें।
*हमें हर हाल में कोरो ना को हराना है।
*डरें नहीं,घरों में रहें
*जिन शहरों में पॉजिटिव केस आए,ठीक हो गए।जबलपुर ,ग्वालियर इसका उदाहरण हैं
*जो शहर तीन बार स्वच्छता में प्रथम रहा,वो रोग मुक्त रहना चाहिए
*कवारेंटाइन का भी पालन करें
*चिकित्सक,नर्स सभी समर्पित हैं
*सजगता से पराजित करें कोराना को।