कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर शहर में सैनिटाईजिंग का काम कराया जा रहा है। सदर विधायक पंकज गुप्ता व चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश गोल्डी गुप्ता की अगुआई व निर्देश पर गंगाघाट में भी सैनिटाईजर केमिकल छिड़काव का काम कराना शुरू कर दिया गया है नगर को सैनेटाइज़ करने के लिए आई दो मशीनें, सदर विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि, भाजपा नेता केडी त्रिवेदी की अनूठी पहल नगर के प्रत्येक वार्ड की गलियों समेत जगह-जगह सैनेटाइज़र कैमिकल का छिड़काव किया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जिला पंचायत सदस्य विकास मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि विजय पासी, आशीष त्रिपाठी, सभासद विनय तिवारी, सुरेश शुक्ला, धीरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।