इंदौर में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आगामी 7 दिन कठोरता से लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन करें। अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव की संख्या और बढ़ेगी। हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मनीष सिंह ने कहा कि हमने जिन लोगों को पहले असरावाद खुर्द में क्वारेंटाईन किया था। उन्हीं मे से ये पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अब हम उनके परिजनों और उनसे मिलने वालों को जांच कर उन्हें भी क्वारेंटाईन करेंगे ताकि इसका फैलाव ना हो। मनीष सिंह ने आम जनता से अपील की कि आगामी 7 दिन कर्फ्यू की सख्ती होगी उसमे सहयोग करे, उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें इन दिनों में कर्फ्यू कराया जाएगा का सख्ती से पालन कराया जाएगा।