8-religious-missionaries-from-indonesia-found-at-mosque-in-bijonr
बिजनौर। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लीग-ए-जमात में शामिल होने आए इंडोनेशिया के 8 धर्म प्रचारक बिजनौर जिले के नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले हैं। प्रशासन ने मस्जिद से निकालकर उनके मेडिकल चेकअप करवाया और होम क्वारंटाइन कर दिया। इसके साथ ही जिस मस्जिद में रुके हुए थे, उसके मौलाना और बाकी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि उनके यहां रुके होने की उन्हें जानकारी नहीं दी गई थी।