शहर के कोविड-19 संक्रमण मरीज से Exclusive बातचीत

2020-03-31 123

इंदौर शहर में जहां एक ओर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर जनता को डरा रहीं है, वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की ठीक होने की खबर हमें इस जंग से लड़ने का आसरा भी दे रहीं हैं। बुलेटिन न्यूज़ एप आपको शहर के कोविड-19 पॉजिटिव के उन मरीजों की वीडियो दिखा रहें है, जो स्वास्थ्य होने के साथ आपको इस लड़ाई की सच्चाई बता रहें हैं। इस वीडियो में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज प्रहलाददास अग्रवाल बता रहें हैं कि उन्हें किस तरह से अस्पताल में सुविधा मिली।

Videos similaires