दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित मरकज़ से 1033 लोगों को अलग-अलग शिफ्ट किया गया है। इनमें से 300 से ज़्यादा लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। बांकियों को क्वारंटीन किया गया है। अबतक 20 से ज़्यादा लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैने ने बताया कि पहले 6-7 लोगों में वायरस पॉज़िटिव पाया गया था जिसके बाद सूचना दी गई। अनुमान है कि मरकज़ में करीब 1500 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। अब वहां पर दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स की टीम तैनात कर दी हैं।