मैनपुरी: पुलिस अधीक्षक ने सवारी भरकर ले जा रही डग्गामार वाहन को किया सीज

2020-03-31 7

मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने सोमवार को जनपद में कर्फ्यू के चलते सभी सीमाएं सील कर दी। जिसके बाद उन्होंने एक डग्गामार वाहन को सवारी भरकर ले जाते रोका। पुलिस अधीक्षक ने डग्गामार वाहन के चालक से कागजात देखकर उसकी जानकारी हासिल की लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सका। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने डग्गामार वाहन को सीज कर दिया और थाने लाकर खड़ा करा लिया। उन्होंने सवारियों की स्क्रीनिंग कराकर दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया।