रानीपुरा झंडा चौक से 65 कोरोना संदिग्धों को शिफ्ट किया गया

2020-03-30 619

इंदौर- रानीपुरा झंडा चौक से करीब 65 कोरोना संदिग्धों को आयसलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 47 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 27 सिर्फ़ इंदौर से हैं। बाक़ी जबलपुर में 8, भोपाल 3, ग्वालियर और शिवपुरी में 2-2 केस हैं।


निगमायुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि ऐसे नागरिक या परिवार जिनके यहां खाने के लिए राशन या कोई भी व्यवस्था नहीं है उन के लिए राशन की व्यवस्था करने हेतु निगम द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जिसका नंबर 0731-4758822 है।

Videos similaires