दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का छठा दिन (30-March-2020)

2020-03-30 390

वैश्विक महामारी कोरोना अब भारत को अपना शिकार बना रही है और आब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1200 के करीब पहुंच चुकी है। 33 लोगों की मौत कोरोना के चलते के चलते हो गई है। अब तक 100 से अधिक लोग संक्रमण से बाहर हैं। अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना के 45 के करीब मामले सामने आ चुके हैं। इंदौर में 27 मामले, उज्जैन 5, जबलपुर 8, ग्वालियर- शिवपुरी में 1-1, भोपाल में 3 मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यूपी में अब तक 75 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सीएम योगी ने राज्य के 27.5 लाख मजदूरों को 611 करोड़ रुपये बांटे हैं। देश में करीब 40 हजार वेटिंलेटर है, लेकिन कोरोना ने गंभीर रुप लिया तो भारत को 1 लाख वेंटिलेटर की जरुरत पड़ सकती है। इसके लिए निजी और सरकारी कंपनियां वेटिंलेटर बनाने के काम में जुटी हैं।